वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकर सहस्त्रार्जुन कीर्ति सम्मान से सम्मानित

बालाघाट. अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केन्द्रीय संचालन समिति द्वारा वाराणसी में विगत दिनों राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महासभा का संयोजन हैहयवंशीय क्षत्रिय कसेरा महासभा वाराणसी द्वारा केन्द्रीय संचालन समिति राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेश ताम्रकार के प्रमुख आतिथ्य में किया गया था. महासभा में आगामी 3 वर्षों के लिये नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन करवाया गया. जिसमें पुनः भैयालाल ताम्रकार को अध्यक्ष चुना गया.

सभा में केन्द्रीय कार्यकारिणी के सहसचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार को सहस्त्रार्जुन कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. केन्द्रीय समिति के संरक्षक राजबहादुर सिंग एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भैयालाल ताम्रकार द्वारा आनंद ताम्रकार को श्रीवस्त्र एवं ट्रॉफी ससम्मान प्रदान की गई. श्री ताम्रकार का सम्मान करते हुए भैयालाल जी ने पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर प्रसाद जी ताम्रकार द्वारा आजादी के आंदोलन में उनके सक्रिय सहयोग तथा आनंद ताम्रकार के विगत 50 वर्षों से निरंतर पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की.

इसके साथ ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक योगदान देने वाले बुजुर्गों, न्यायविदों तथा समाज के प्रादेशिक लगभग 30 पदाधिकारियों को भी सहस्त्रार्जुन कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है. इस महासभा एवं सम्मान समारोह में समूचे देश भर से लगभग 300 प्रतिनिधि दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक तथा बिहार प्रदेश से पहुंचे थे.  


Web Title : SENIOR JOURNALIST ANAND TAMRKAR HONOURED WITH SAHASRAJUNA KIRTI SAMMAN