सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

बालाघाट. 25 जुलाई से प्रारंभ सावन मास के पहले सोमवार 26 जुलाई को जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में शिवालयो में शिवभक्तों ने भगवान शिव के शिवलिंग का पावन जल से अभिषेक पूजन किया और मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा.  

हिन्दू धर्म के मुताबिक गुरूपूर्णिमा के बाद सावन मास की शुरूआत हो चुकी है. वहीं हिन्दू धर्म में सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस महीने हिन्दू धर्मावलंबी भगवान शिव (भोलेनाथ) और माता पार्वती की पूजा आराधना में अपना समय व्यतीत करते है. भगवान शिव को सावन का महीना बड़ा प्रिय है. जो भी सावन मास में सावन सोमवार का उपवास करता है और भक्ति-भाव से भगवान शिव और माता पार्वती उपासना एवं आराधना करता है, उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. सावन मास में आने वाले प्रत्येक सोमवार को धर्मप्रेमी भगवान शिव और माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते है. मान्यता है कि सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने से भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार का व्रत रखने वालों पर भोलेनाथ की विशेष कृपा होती है. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है.  

शिवालयो में जलाभिषेक और धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ

जिला मुख्यालय के शंकरघाट स्थित शिवमंदिर, मोक्षधाम जागपुर स्थित शिव मंदिर, नर्मदा नगर स्थित शिवमंदिर, शिव सांई मंदिर, सिंचाई कॉलोनी स्थित शिव मंदिर सहित जिले के लांजी स्थित कोटेश्वर धाम के अलावा अन्य शिवालयों में सावन सोमवार में भक्त, जलाभिषेक करने पहुंचे. जहां विधिविधान से भगवान का पावन जल से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन और बेलपत्र एवं पूजन सामग्री समर्पित की मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती हैं. माना जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव माता पार्वती के साथ पृथ्वी का भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है.

शिवालयो में धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ

सावन के प्रथम सोमवार से शिवालयों में धार्मिक कार्यक्रम भी प्रारंभ हो गये है. नगरीय क्षेत्र के नर्मदा नगर स्थित शिवमंदिर में श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हो गई है. जहां भक्तगण शामिल होकर भागवत कथा का श्रवण कर पुण्यलाभ अर्जित कर रहे है.


Web Title : SHIV BHAKTS PERFORM JALABHISHEK AT SHIVALAYAS ON FIRST MONDAY OF SAWAN