श्री श्याम बाबा का दशवा मासिक कीर्तन आज

बालाघाट. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा प्रतिमाह आयोजित किये जाने वाले मासिक कीर्तन 14 अक्टूबर को शहर के शीतल पैलेस में संध्या 4. 30 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने जा रहा है. श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 9 माह से कीर्तन के सफल आयोजन शहर के अलग-अलग स्थानों में, नगर के अनेक समाजसेवी एवं संगठनों के साथ जुड़कर सनातन धर्म एवं श्री खाटू श्याम बाबा के प्रचार के लिए यह कीर्तन आयोजित किया जा रहा है और आगे भविष्य में भी ये कीर्तन होता रहे, जिसके लिए सभी सनातन प्रेमी नगर वासियों से सहयोग की अपील की गई है. इसी के तहत श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा आज 14 अक्टूबर को आयोजित कीर्तन में विशेष हाजिरी लगाने महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से भजन प्रवाहक गर्व अग्रवाल एवं बालाघाट से अंकित शर्मा द्वारा श्री श्याम भजनों की अनुपम प्रस्तुति दी जायेगी. साथ ही बाबा का अनुपम श्रंगार पुष्पवर्षा इत्रवर्षा के साथ श्याम रसोई का आयोजन किया जा रहा है. श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा सभी सनातन धर्मप्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गई है.


Web Title : SHRI SHYAM BABAS 10TH MONTHLY KIRTAN TODAY