श्रीमद भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है-सागर, कटंगी के खमरिया में चल रही भागवत कथा में पहुंचकर समाजसेवी सागर बिसेन ने आशीर्वाद

बालाघाट. धर्मनगरी बालाघाट जिले में कहीं ना कहीं धार्मिक आयोजन चलते रहते है. खासकर इन दिनो पूरे जिले में श्रीमद भागवत कथा का किसी ना किसी स्थान पर आयोजन हो रहे है. जहां बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी जनता श्रीमद भागवत कथा श्रवण का लाभ ले रही है. इसी कड़ी में कटंगी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खमरिया में श्रीमद भागवत महापुराण कथा में समाजसेवी सागर बिसेन पहुंचे और यहां श्रीमद भागवत कथा का भक्तों को कथा श्रवण कर रहे कथावाचक गुरूदेव का आशीर्वाद लिया और बड़ी संख्या में कथा का श्रवण लेने पहुंचे भक्तों से मुलाकात की. इस दौरान नरेंद्र भैरम, पूरनलाल चौधरी, भागचंद परिहार, पारस पटले सहित अन्य मौजूद थे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है. यह कल्पवृक्ष के समान है. भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है, वही साक्षात भागवत है. भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है. प्रभु की भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है. साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है.


Web Title : SHRIMAD BHAGWAT KATHA FULFILLS ALL THE WISHES OF HUMAN BEINGS SOCIAL WORKER SAGAR BISEN BLESSES BY REACHING THE BHAGWAT KATHA GOING ON IN KHAMARIA OF SAGAR, KATANGI