पुत्र ने पिता पर किया प्राणघातक हमला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

बालाघाट. बेटी की बेटी के मोबाईल देखते समय मोबाईल छिन लेने और मासुम के रोने पर पिता द्वारा पुत्र को मोबाईल देख लेने की बात कहना, पुत्र को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया. इस हमले से चोटिल पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया. मामले की शिकायत पर मलाजखंड पुलिस ने प्राणघातक हमले की धारा 307 के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी संकेत पिता भरतलाल वासुदेव को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया है.  

घटना मलाजखंड थाना अंतर्गत पौनी की है. गत दिनों पौनी निवासी 42 वर्षीय भरतलाल वासुदेव घर पर थे, इस दौरान घर पर ही पत्नी अनसुईया, बेटी और पुत्र 20 वर्षीय संकेत भी घर पर थे. पुत्र संकेत के मोबाईल पर बड़ी बेटी की बेटी नातन कार्टून देख रही थी. तभी संकेत ने भांजी जान्हवी से मोबाईल ले लिया. जिससे मासुम जान्हवी रोने लगी. जिस पर नाना भरतलाल ने पुत्र संकेत से कहा कि वह नातन जान्हवी को कुछ देर तक मोबाईल देखने दे दे. जिसको लेकर संकेत और उसके पिता के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि घर में चूल्हे में फूंकने इस्तेमाल की जाने वाली फूंकनी से पिता भरतलाल के सिर और पैर पर हमला कर दिया. जिससे भी पुत्र संकेत का मन नहीं भरा तो घर के अंदर से चाकु लाकर उसने पिता भरतलाल की पीट पर हमला कर दिया. जिससे लहुलुहान हालत में घायल भरतलाल को परिजन मलाजखंड चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल भरतलाल के बयान पर पुत्र संकेत के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया. चूंकि आरोपी पुत्र घटना के बाद से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी पुत्र को तलाश करने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया. मामले की जांच मलाजखंड थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया कर रहे है.


Web Title : SON FATALLY ATTACKS FATHER, ARRESTS ACCUSED SON