किराना दुकान में घुसा सांप, रही गहमागहमी

कटंगी. नगरीय क्षेत्र के गुजरी चौक स्थित किशोर अग्रवाल की किराना दुकान में आज सुबह 8 बजे अचानक एक बड़ा सा धामण प्रजाति का सांप घुस गया. शुक्रवार बाजार होने के चलते कटंगी नगर में लॉकडाउन लगाया गया है. सड़क पर आने जाने वालों ने इस बात की खबर दुकानदार को दी. जिसके बाद जब दुकानदार किशोर अग्रवाल द्वारा अपनी दुकान का शटर खोला और दुकान में घुसे सांप को ढूंढा गया लेकिन वह नहीं मिला. आखिरकार सांप नहीं मिला तो फिर सपेरे को बुलाया गया. जिसके द्वारा 2 घंटा की कड़ी मशक्कत और दुकान का पूरा सामान बाहर निकालने के बाद सपेरे के हाथों सांप पकड़ में आया. जिस सांप को सपेरे द्वारा दुकान मालिक के साथ जाकर जंगल में छोड़ दिया गया. सांप दुकान में घुसने के चलते काफी देर बाजार में गहमागहमी का माहौल रहा.


Web Title : SNAKE ENTERS GROCERY STORE, GETTING BUZZING