संत शिरोमणि भूरा भगत जी की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण, कतिया समाज ने मनाई गई संत भूरा भगतजी की जयंती

बालाघाट. कतिया समाज के आराध्य संत शिरोमणी भूरा भगतजी की जयंती शनिवार को कतिया समाज द्वारा मनाई गई. इस अवसर पर मोती तालाब के किनारे दूधडेयरी के पास उनकी संत भूरा भगत चौक पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया.  जिसके बाद मंचीय कार्यक्रम में संत भूरा भगत के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना और आरती उपरांत अतिथियों आयोग अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन,नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कतिया समाज अध्यक्ष दिनेश सोनेकर सहित समाज संगठन के समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे. अतिथियों ने संत शिरोमणी भूरा भगत जी के मानव कल्याण के लिए किये गये कार्यो को अपने वक्तव्य में याद करते किया गया. सामाजिक पदाधिकारियों ने समाज के आगामी कार्यक्रमों के साथ ही समाज को एकजुट और जागरूक रहने की बात कही गई. जिसके बाद सभी को महाप्रसाद का वितरण किया गया.  इस अवसर पर जिला कतिया समाज संगठन, युवा कातिया समाज, प्रगतिशील कातिया समाज कल्याण समिति सहित समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से नगर के भूरा भगत चौक में संत शिरोमणि भूरा भगत जी की प्रतिमा का अनावरण और बाईक रैली निकाली गई.


Web Title : STATUE OF SANT SHIROMANI BHURA BHAGAT JI UNVEILED ON HIS BIRTH ANNIVERSARY