सुकदेवमुनी कुतराहे बने बालाघाट ग्रामीण अध्यक्ष, बालाघाट विधानसभा में भरवेली संगठन को मिलेगी मजबूती-सुकदेवमुनी कुतराहे

बालाघाट. जिले में कांग्रेस संगठन के सक्रिय कांग्रेसियों को संगठन विस्तार में जवाबदारी सौंपी गई है. जिसमें कांग्रेसी खून और विचारधारा के वरिष्ठ कांग्रेसी सुकदेवमुनी कुतराहे को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी संजय उईके की अनुंशसा पर बालाघाट ग्रामीण अध्यक्ष मनोनित किया गया है.

गौरतलब हो कि तीन पीढ़ियो से कांग्रेस की सेवा कर रहे कुतराहे परिवार के सुकदेवमुनी, कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन किसान कांग्रेस, सेवादल में अपनी क्रियाशीलता के कारण संगठन को मजबूती देते रहे है और वर्तमान में उन्हंे बालाघाट ग्रामीण ब्लॉक की बड़ी जवाबदारी सौंपी गई है. बालाघाट ग्रामीण अध्यक्ष सुकदेवमुनी कुतराहे ने कहा कि कांग्रेस ने एक बड़ी जवाबदारी, चुनाव से पूर्व दी है. जिसका पूरी ईमानदारी और कर्मठता से पालन किया जायेगा और बालाघाट विधानसभा में कांग्रेस की जीत को सुनिश्चित करने के लिए संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान की जायेगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियो और नेताओं की सहमति से जल्द ही ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया जायेगा.

वरिष्ठ कांग्रेसी सुकदेवमुनी कुतराहे के बालाघाट ग्रामीण अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक संजय उईके, विधायक हीना कावरे, तामलाल सहारे, पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत, पूर्व विधायक मधु भगत, संगठन मंत्री शफकत खान, जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राटसिंह सरस्वार, उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, युवा नेता अनुराग चतुरमोहता, अनूपसिंह बैस, जुगल शर्मा, शेषराम राहंगडाले, मधु शर्मा, भीम फुलसुंघे, श्रीतमी पुष्पा बिसेन, अंजु जायसवाल, रचना लिल्हारे, जीतु बर्वे, तबरेज खान, रहीम खान, श्याम पंजवानी, नरेन्द्र मेश्राम, अंशु अवस्थी, उम्मेद लिल्हारे, शेखचंद भाईजान, भीम वाहने, केवलसिंह झारिया, शब्बीर खान, अशोक मंडलेकर सहित अन्य कांग्रेसी नेता, पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.


Web Title : SUKDEVMUNI KUTRAHE APPOINTED AS BALAGHAT RURAL PRESIDENT, BHARVELI ORGANIZATION WILL GET STRENGTH IN BALAGHAT ASSEMBLY