समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट आज

बालाघाट. जमात रजा-ए-मुस्तफा एजुकेशनल सेंटर द्वारा आज समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया है. समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट के तहत लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए जमात रजा-ए-मुस्तफा कमेटी अध्यक्ष सदर फैजान रजा खान ने बताया कि क्विज कांटेस्ट का आयोजन बैहर रोड स्थित फ्रेंडस कॉलोनी स्थित अपोलो स्कूल में प्रातः 10. 30 बजे से दोपहर 12. 30 बजे तक किया गया है. जिसमें अब तक मुस्लिम समाज के 213 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.  

उन्होंने बताया कि समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट के तहत इस्लामिक मालुमात में सीरत-ए-मुस्तफा, अकीदा-ए-अहले सुन्नत, तहारत के मसाइल, नमाज के फजाएल व मसाएल और मसलुन दुआयें जैसे क्विज टॉफिक (उन्वान) की परीक्षा ली जायेगी. रजा-ए-मुस्तफा कमेटी अध्यक्ष सदर फैजान रजा खान ने बताया कि हेडऑफिस जमात रजा-ए-मुस्तफा बरेली शरीफ के मार्गदर्शन में समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट का आयोजन एक ही दिन, एक ही समय में पूरे देश में आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन दीन के बारे में कम से कम इतना इल्म सिखना, जिससे अपने ईमान और नमाजों की हिफाजत कर सकें. मुसलमानों को अकीदा-ए-अहले सुन्नत, गुस्ल, वजु, नमाज, रोजा, जकात के मसाइल की जानकारी से अवगत कराना है, ताकि हर कोई इसे जान और समझ सकें.  

इस समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट में चयनित प्रतिभागियों को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. जिसमें पहला पुरस्कार उमरह शरीफ, दूसरा पुरस्कार जियारत-ए-ईराक, तीसरा पुरस्कार जियारत अजमेर शरीफ, चौथा पुरस्कार जियारत किछोछा शरीफ, पांचवा पुरस्कार जियारत कालपी शरीफ, छटवां पुरस्कार जियारत महरहरा शरीफ, सातवां पुरस्कार जियारत मसौली शरीफ और आठवां पुरस्कार बरेली शरीफ के रूप में दिया जायेगा.  

समर वेकेशन क्विज कांटेस्ट में प्रथम से आठवे स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को  अलावा बोनस के तौर पर अच्छे नंबर से कामयाब होने वाले प्रतिभागियों के नाम का कुर्रा शहजादा-ए-हुजुर ताजुश्रीया काजीउुल कुज्जात फिल हिंद (ग्रेंड मुफ्ती ऑफ इंडिया) हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खान साहिब किबला के दस्तेपाक से किया जायेगा. इसके साथ ही प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे.  


Web Title : SUMMER VACATION QUIZ KANTEST TODAY