समर कैंप का समापन, बच्चों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन

बालाघाट. बच्चों में छिपी प्रतिभाआंे को समर कैंप के माध्यम से आगे लाने की मंशा से सिंधु युवा महिला द्वारा 11 अप्रैल से सिंधु भवन में समर कैंप का आयोजन किया गया है. जिसका समापन आज 22 अप्रैल को किया गया. समापन अवसर पर आनंद मेले का आयोजन भी किया गया.

समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चांे द्वारा मंच पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया.

सिंधु युवा महिला अध्यक्ष प्रिय कारडा ने बताया कि मोना नावानी और प्रिया गुरनानी और सिंधु युवा महिला मंडल के साथ बच्चो में छिपी प्रतिभा को आगे लाने के लिए सिंधु युवा महिला द्वारा 11 अप्रैल से 10 दिवसीय समर कैंप प्रारंभ किया गया था. जिसमें बच्चांे को आउटडोर गेम्स के साथ ही ड्राईंग, हैंड राईटिंग, कैलीग्राफी, मेंहदी, नॉन फायर कुकिंग, चाकलेट, बुकें, प्लावर बुके, आर्ट एंड क्राफ्ट, डांस, बाल संस्कार सहित अन्य विधाओ में पारंगत शिक्षकों की मदद से प्रशिक्षित गया. जिन बच्चों द्वारा आज समर कैंप के समापन पर फैंसी ड्रेस, डांस, फैशन शो, गिटार, केसियो और अन्य वाद्यंत्रो द्वारा कैंप में लिये गये प्रशिक्षण से सीखे गई कला को पेश किया. उन्होंने बताया कि समर कैंप के समापन पर आनंद मेले के साथ ही बच्चों द्वारा बनाई गई चिजो की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका सभी ने आनंद उठाया.


Web Title : SUMMER CAMP CONCLUDES, CHILDREN SHOWCASE TALENT