जेसी का पता बताने वालों को मिलेगा उचित ईनाम

बालाघाट. मानव और पशु का संबंध अरसो पुराना है, उनके प्रति दिवानगी देखते ही बनती है, खासकर डॉग के प्रति, मानव का प्रेम आज भी अगाध है. पहले कभी देशी डॉग पाला करते थे लेकिन समय के साथ डॉग के विभिन्न प्रजातियों को लोगों द्वारा घरो में पाला जाता है और उनके साथ उनका संबंध ऐसा बन जाता है, जैसे परिवार का कोई सदस्य हो. ऐसी ही एक परिवार है, नगर के वार्ड क्रमांक 32 सत्य संध्या मैरिज लॉन के सामने निवासरत दिलीप येरपुड़े का परिवार की एक सदस्य था पॉमेलियन डॉग, जिसे परिवार ने प्यार से जेसी नाम दिया था. जो गत बुधवार 23 फरवरी से लॉन में एक मैरिज लॉन में विवाह समारोह होने पर पटाखे फोड़ने से घबराई, जेसी अचानक घर से बाहर निकलकर कहीं चले गई. जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी जब जेसी नहीं मिली तो परिजन चितिंत हो गया. उसके साथ परिवार के हर सदस्य का लगाव अपनेपन जैसा होने के कारण परिवार का खाने-पीने में मन नहीं लग रहा है. परिवार का हर सदस्य घर-घर जाकर परिवार की चहेती डॉग जेसी को तलाश कर रहा है. घर से एकाएक परिवार की सदस्य जैसी जेसी डॉग के चले जाने पर विजय येरपुड़े ने लोगों से उसकी फोटो शेयर करते हुए अपील की है कि जिस किसी को जेसी कहीं मिलती है या दिखाई देती है तो उसे लेकर आने वाले या उसका पता बताने वालो को उचित ईनाम दिया जायेगा.  


Web Title : THOSE WHO GIVE JESSIES ADDRESS WILL GET A PROPER REWARD