अलग-अलग घटना में जहरीली दवा से तीन की मौत

बालाघाट. जिले में अलग-अलग घटना में दो दिनों में तीन लोगों की मौत हो गई. पहला मामला थाना कटंगी अंतर्गत पाथरवाड़ा निवासी 52 वर्षीय रामदयाल पिता चंपालाल बरेजा की जिला चिकित्साल में उपचार के दौरान मौत हो गई. रामदयाल को कीटनाशक दवा के सेवन के बाद गंभीर हालत में कटंगी अस्पताल से रिफर पर जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया था. जिसकी 5 अक्टूबर की सुबह 7 जिला चिकित्सालय में ईलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि परिजन यह नहीं बता पाये कि रामदयाल ने कीटनाशक दवा का सेवन क्यों किया था. जबकि दूसरे मामले में लालबर्रा अंतर्गत कनकी में 30 वर्षीय आलम पिता नेतनसिंह भलावी को खेत में कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद तबियत खराब होने पर उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि कनकी के गोंडी मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय आलम पिता नेतन सिंह भलावी अपने छोटे भाई दुर्गा प्रसाद भलावी के साथ खेत में दवा का छिड़काव करने गया था. जहां दवा का छिड़काव करने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गया. आलम की अचानक तबियत खराब होने छोटे भाई दुर्गा प्रसाद ने बड़े भाई राम प्रसाद को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनो ने उसे निजी वाहन से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उपचार के दौरान युवक आलम की मौत हो गई.  

वहीं कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी झंडा चौक निवासी की मौत से जुड़ी है, 38 वर्षीय अशोक पिता दशरथ वाघाड़े ने अपने घर की बाड़ी में लगी सब्जी में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था. जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन पहले उसे लेकर कटंगी अस्पताल पहुंचे थे, जहां उसकी हालत को देखते हुए रिफर किये जाने पर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था. जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई. दोनो ही मृतकों की तहरीर पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : THREE KILLED BY POISONOUS DRUG IN SEPARATE INCIDENTS