तिरोड़ी पुलिस ने स्कूल में चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). तिरोड़ी थाना अंतर्गत ग्राम चांदाडोह में 28 जुलाई से 8 अगस्त की दरमियानी शास. नवीन माध्यमिक शाला  के चैनल गेट से अंदर पहुंचे अज्ञात चोरो ने सिलिंग फेन, बिजली स्विच बोर्ड और बिजली तार की चोरी कर ली थी. अनुमानित लगभग 9 हजार रूपये की हुई चोरी की शिकायत शाला प्रधान पाठक धनराज बावनथड़े द्वारा तिरोड़ी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसमें पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा शाला में प्रवेश कर चोरी की धाराओं के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था. मामले की विवेचना कर रहे एएसआई जे. एल. अहिरवार और उनकी टीम में शामिल आरक्षक सुजानसिंह बघेल, नीरज सनोडिया, राजेश तेकाम और नागेश बघेल ने गांव के ही दो युवक 25 वर्षीय विमलेश पिता प्रदीप डोंगरे और 26 वर्षीय सुनील पिता प्रकाश करंडे को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो उन्हें अपना अपराध कबूल किया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हंे विधिवत गिरफ्तार किया. जिनकी निशानदेही पर तिरोड़ी पुलिस ने चोरी किये गये पंखे, बिजली स्विच बोर्ड और बिजली के तार को बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि चोर चैनल गेट की सलाखों को फैलाकर शाला में प्रवेश कर गये थे. जहां से उन्होंने सिलिंग फेन, बिजली स्विच बोर्ड और बिजली तार की चोरी कर उसे एक बोरी में भरकर छिपा दिया था. जिसके कोई खरीददार नहीं मिलने से वह उनके पास ही रखे थे.  


Web Title : TIRODI POLICE ARREST TWO ACCUSED OF THEFT AT SCHOOL