यातायात विभाग का दावा 80 प्रतिशत हेलमेट अभियान प्रभावी, गर्रा में बिना हेलमेट और रांग साईड पर की चालानी कार्यवाही, बीच बस स्टैंड में बिना हेलमेट दिया जा रहा पेट्रोल

बालाघाट. उच्च न्यायालय के दुपहिया वाहन चालकों में हेलमेट अनिवार्य किये जाने के निर्देश के बाद प्रशासन और बालाघाट पुलिस ने बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं, शासकीय कार्यालयो में प्रवेश नहीं जैसी सख्ती तो दिखाई लेकिन उस सख्ती पर नरमी के चलते अब धीरे-धीरे दुपहिया वाहन चालको में हेलमेट का असर कम दिखाई दे रहा है. हालांकि यातायात अधिकारी का दावा है कि हेलमेट पर सख्ती से 80 प्रतिशत प्रभावी असर दिखाई दे रहा है. अब लोग हेलमेट लगा रहे है. वहीं दूसरी ओर हेलमेट को लेकर सख्ती के बावजूद शहर के बीचो-बीच बस स्टैंड के पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा है, वहीं शासकीय कार्यालयो में कर्मचारी बिना हेलमेट के पहुंच रहे हैं. हालांकि यातायात विभाग हेलमेट को लेकर अपनी कार्यवाही जारी रखे हुए है. 2 नवंबर को गर्रा रेलवे क्रार्सिंग के पास यातायात विभाग ने बिना हेलमेट वाहन चलाने और रांग साईड से आवागमन करने के मामले में 60 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की और उनसे सम्मन शुल्क वसुला.

यातायात प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि हेलमेट को लेकर लगातार कार्यवाही जारी है. इससे पहले बालाघाट में लोग कम हेलमेट लगाते थे लेकिन हेलमेट के खिलाफ की जा रही प्रभावी कार्यवाही के चलते 80 प्रतिशत असर दिखाई दे रहा है और लोग हेलमेट लगा रहे है. इसके अलावा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले के खिलाफ विभाग चेकिंग अभियान भी चला रहा है. उन्होंने बताया कि आज गर्रा नाका में बिना हेलमेट और रांग साईड वाहन चलाने वाले 60 लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर सम्मन शुल्क वसुला गया. उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी. स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए दुपहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने.


Web Title : TRAFFIC DEPARTMENT CLAIMS 80 PER CENT HELMET CAMPAIGN EFFECTIVE, CHALLAN PROCEEDINGS WITHOUT HELMET AND WRONG SIDE IN GARRA, PETROL BEING GIVEN WITHOUT HELMET IN BEACH BUS STAND