ट्रक का पट्टा टूटने से सेंट्रिग से भरा ट्रक पलटा

बालाघाट. जिले में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 27 दिसंबर को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने एवं बनाने की मुखबिर सूचना पर आज छापेमारी कार्यवाही की गई. जिसमे ग्राम गर्रा में नाला किनारे अलग-अलग स्थानो से 10 बोरियों मंे भरा लगभग 300 किलो महुआ लाहन एवं लगभग 30 लीटर शराब जप्त किया. मौके पर महुआ लहान का सेंपल लेकर शेष महुआ लाहन नष्ट किया गया. इस मामले में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क,च के तहत तीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गये. जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 21 हजार रूपये एवं शराब की कीमत 4500 रुपये है. उक्त कार्यवाही मंे सहायक जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल तथा हमराह स्टाफ आबकारी मुख्य आरक्षक शंकरलाल बर्मन, आरक्षक छिद्दीलाल झारिया, लखन चौधरी उपस्थित थे.

इसी प्रकार कटंगी वृत अंतर्गत ग्राम पांजरा और नादी से आबकारी की टीम ने 500 किलोग्राम महुआ लहान और 6 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. जब्त महुआ लहान की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रूपये बताई जा रही है. इस मामले में चार प्रकरण पंजीबद्व किये गये है. इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मदनसिंह कुलस्ते, प्रधान आरक्षक द्वारकासिंग उईके, आरक्षक टी. आर. शरणागत, नरसिंह टेकाम, वारासिवनी आरक्ष्ज्ञक डुमानसिंह मार्को, रमेश मुरकुटे, अंतरसिंग उईके उपस्थित थे.  


Web Title : TRUCK STRAP BREAKDOWN FROM CENTRIG FILLED TRUCK REFLEX