चोरी के जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहे दो धराए, पुलिस ने जब्त किए चोरी के जेवरात

बालाघाट. जिले के बिरसा पुलिस ने ग्राम बोरीखेड़ा स्थित एक सूने मकान से चांदी की जेवरात चोरी कर बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों दरबारीटोला निवासी 30 वर्षीय प्रकाश पिता मेलसिंह मरावी और बोरखेड़ा निवासी 45 वर्षीय उदयभानसिंह पिता बाबूलाल सैयाम को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए करीब 15 हजार रूपए के चांदी के जेवरात बरामद किए है. जिन्हें पुलिस ने बैहर न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया गया.

खेती मजदूरी करने वाले बोरखेड़ा निवाीस उमेशलाल गजबे 12 अक्टूबर को सुबह 8ः30 बजे अपनी बड़ी बेटी शारदा को लेकर ग्राम भूरूक दहियान चला गया था और शाम को पत्नी चम्मीबाई बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी. 15 अक्टूबर को जब वह सुबह 7 बजे घर पहुंची तो देखा कि घर के दरवाजे की कुंडी टूटी थी. घर के अंदर रखी लकड़ी की पेटी में रखे जेवर चांदी की पायल, एक जोड़ छनी लॉकेट और कड़ा नहीं था. जब उमेशलाल घर लौटा तब उसकी पत्नी चम्मीबाई ने चोरी के संबंध में उसे जानकारी दी. जिसके बाद उमेश लाल ने अपने गांव और आसपास तलाश किया किंतु कोई पता नहीं चला. गत दिवस उमेशलाल घर में थ, तब उसे खुरर्सीपार निवासी बल्लू पन्द्रे फोन पर बताया कि गांव का उदयभान सिंह और प्रकाश मेरावी, चांदी का जेवर गिरी रखने के लिए आए हैं यह सुनकर उमेश लाल अपने गांव के लोगों के साथ ग्राम खुर्सीपार बल्लू पन्द्रे के घर गए जहां पर उदयभान सिंह और प्रकाश मेरावी थे. जिनके पास रखे जेवर को उमेश लाल ने पहचान लिया. हालांकि उमेश लाल को उदयभानसिंह ने कुछ जेवरात दिए और कहा कि बाकी जेवर प्रकाश के पास है, जब उमेश लाल ने प्रकाश को हाथ में पहनने का कड़ा मांगा तो उसने नहीं दिया और दोनों वहां से फरार हो गए. जिसके बाद उमेश लाल ने बिरसा थाना पहुंचकर उक्त चोरी की रिपोर्ट की. बिरसा पुलिस ने शिकायत के बाद उदयभान सिंह और प्रकाश के विरुद्ध धारा 457 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज और दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात बरामद किए.  


Web Title : TWO ARRESTED FOR STEALING JEWELLERY