वाहनों की भिड़ंत, दो घायल

बालाघाट. शासन प्रशासन द्वारा लगातार दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाईश और  शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी जाती है, बावजूद इसके वाहन चालक इन सब बातों को नजर अंदाज कर लापरवाहीपूर्वक धड़ल्ले से वाहन चलाते है. जिसका परिणाम हादसे के रूप में सामने आ रहा है. ऐसा ही एक हादसा लांजी-बालाघाट मुख्य मार्ग पर मुख्यालय से लगभग 1 किलोमीटर दूर का है, जहां दो मोअर सायकिल की आपसी भिड़ंत में 68 वर्षीय दुल्हापुर निवासी भाउजी नारनौरे और पुनाराम पिता नत्थुलाल कलपुरे घायल हो गये. जिन्हें प्रवीण सोनवाने द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपने वाहन से लांजी सिविल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का उपचार जारी है.  

बताया जाता है कि भाउजी नारनौरे अपने दुपहिया वाहन टीवीएस एक्सल से लांजी से अपने गांव दुलापुर की ओर जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर दुल्हापुर निवासी पुनाराम पिता नत्थूलाल कलपुरे अपनी गाड़ी होंडा सीबी साईन एमपी 50 एमजी 3312 से लांजी की ओर आ रहा था. इसी दौरान दोनों के वाहनों के बीच आपसी भिड़ंत हो गई. जिसमें दुल्हापुर पुनाराम पिता नत्थूलाल कलपुरे को मुंह और जबड़े में भाउजी नारनौरे को भी चोटें आई हैं.  


Web Title : TWO INJURED IN CAR TRUCK COLLISION