सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

बालाघाट. सड़क हादसो में लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गये. भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुपारा घाटी के पास पिकअप की टक्कर से मोटर सायकिल सवार परचून विक्रेता की मौत हो गई. जिसके शव को भरवेली थाना पुलिस द्वारा बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

18 फरवरी की दोपहर लगभग 12. 30 बजे घटित घटना में रूपझर थाना अंतर्गत सोनेवानी चौकी के चालीसबोड़ी निवासी 55 वर्षीय भागीरथ पिता प्रेमलाल अजीत, को उस दौरान उकवा की ओर से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. जब दुकानदार भागीरथ अजीत, भरवेली से परचून का सामान लेकर जा रहे थे.   बताया जाता है कि भागीरथ अजीत, ारवेली से गुटका किराना सामान लेकर मोटर सायकिल से अपने घर चालीसबोड़ी जा रहे थे. इस दौरान ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गये.  

दो बेटो के पिता भागीरथ अजीत की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है. जबकि बड़ा पुत्र विकास, दिल्ली में है, जबकि छोटा बेटा मुकेश है. बताया जाता है कि आगामी जून में मुकेश का विवाह तय था. भागीरथ अजीत, गांव गांव में छोटी सी किराना दुकान चलाते है, जो 18 फरवरी को  सामान लेने मोटर सायकिल से भरवेली पहुंचे थे. जहां से वापस होते समय उनकी मोटर सायकिल को सामने से अ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. पिकअप वाहन की जबरदस्त टक्कर से वाहन सहित जमीन पर गिरने से भागीरथ अजीत की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप को छोड़कर वाहन चालक फरार हो गया.  मामले की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस संपूर्ण कार्यवाही उपरांत मृतक भागीरथ अजीत की मौत में मर्ग कायम कर जांच में लिया है.   

दूसरी ओर खैरलांजी थाना अंतर्गत पिंडकेपार एवं कटोरी के बीच कार्यक्रम से रात्रि में लौट रहे मोटर सायकिल रास्ते मंे एकाएक आये जंगली सुअर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दो घायल हो गये है. बताया जाता है कि खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सावरीटोला निवासी कृषक 50 वर्षीय मुन्नालाल पिता पूरनलाल बिरनवार, बीते शुक्रवार को अपने साथी ईश्वरी बिरनवार एवं महेश बागड़े के साथ मोटर सायकिल से पिंडकेपार कोई कार्यक्रम में शामिल होने गया था. जहां से रात में घर वापस लौटते समय पिंडकेपार एवं कटोरी मार्ग के बीच सड़क पर एकाएक जंगली सूअर आ जाने से उससे मोटर सायकिल टकरा गई. जिसमंे गंभीर रूप से घायसल मुन्नालाल को जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां पर उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जिसमें तहरीर पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शनिवार 18 फरवरी को शव का पीएम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिया.


Web Title : TWO KILLED, TWO INJURED IN ROAD ACCIDENT