जहरीले शराब के सेवन से दो लोगों की मौत!,कलेक्टर, एसपी ने ली घटना की जानकारी, मौत की जांच में जुटी पुलिस

कटंगी (कमलकिशोर राऊत). जिले में कोरोना संक्रमण के कारण लगाये गये लॉकडाउन में शराब दुकानों के बंद होने से जिले के गांव-गांव में महुआ की कच्ची शराब के विक्रय और अवैध रूप से देशी एवं कच्ची शराब के कारोबार की सूचना मिलते रही है, हालांकि आबकारी विभाग के हाथ केवल महुआ लहान और कच्ची शराब ही लगी. जिले के सिवनी जिले के कुरई थाना अंतर्गत सीमा में स्थित धोबीटोला में शराब पीने गये तिरोड़ी क्षेत्र के दो लोगों की संदेहास्पद मौत को लेकर उनकी जहरीली शराब से मौत होने की बात कही जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. घटना की जानकारी के बाद अमले के साथ कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कटंगी पहुंची पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों ने चिकित्सकों से चर्चा कर मृतकों की मौत की वास्तविक वजह को जानने का प्रयास किया. हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि दोनो मृतकों की मौत की वास्तविक वजह क्या है. हालांकि प्रथमदृष्टया शराब के साथ मिले किसी जहरीले पदार्थ के मिले होने की संभावना जताई जा रही है.

मिली जानकारी अनुसार कटंगी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पाथरवाड़ा निवासी मोहन चौधरी और सीताराम चौबे 6 जून रविवार की शाम को शराब पीने कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम धोबीटोला गये थे. जिनको लेकर परिवार को देर रात सूचना मिली की मोहन और सीताराम, जोगाटोला और रैयतवाड़ी के बीच बिजली के ट्रांसफार्मर के पास गिरे पड़े है. जिसके बाद किसी अज्ञात द्वारा 108 को सूचना दी गई. जहां से दोनों ही व्यक्तियों को 108 की सहायता से उपचार के लिए कटंगी अस्पताल लाया गया. यहां पर सीताराम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था. जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया. वहीं इधर, कटंगी में मोहन चौधरी ने भी अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया गया.  

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि भोजन में किसी तरह का कोई जहरीला पदार्थ था यहा जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मामले में जांच में जुटी पुलिस ने शराब विक्रय करने वाले सहित साथ बैठकर शराब पीने वालें को भी उठाकर लाई है. हालांकि साथ बैठकर शराब पीने वाला अभी स्वस्थ्य है. जिससे दोनो ही मृतकों की मौत को लेकर संदेह गहरा रहा है.

     उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बाद देशी-विदेशी शराब दुकानें बंद थी. जिसके चलते गांव-गांव में कच्ची हाथ महुआ की शराब का कारोबार धड़ल्ले से होने लगा था. जानकार बताते है कि कच्ची शराब का निर्माण करने के लिए शराब कारोबारी युरिया सहित अन्य कई पदार्थों का अत्यधिक मात्रा में उपयोग करते है. जिस कारण शराब जहर के रूप में तब्दील हो जाती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पाथरवाड़ा के दोनों ही व्यक्तियों के द्वारा कच्ची शराब का सेवन किया गया होगा. जिससे दोनों बीमार और कुछ ही देर में अचेत हो गए तथा हालत बिगड़ने पर जोगाटोला और रैयतवाड़ी के बीच ट्रांसफार्मर के पास लेट गये. फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद भी स्पष्ट होगा कि मौत किन कारणों की वजह से हुई है.

कलेक्टर, एसपी के साथ कुरई से पहुंचे पुलिस अधिकारी

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनो ही मृतकों की मौत की वजह क्या है, हालांकि ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि जहरीली शराब के सेवन से मौत हुई होगी, लेकिन यह भी संभावना होने से अब तक मृतकों की मौत को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. वहीं दो लोंगों की मौत के बाद किसी भी संभावना को देखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ ही कुरई के एसडीओपी भी कटंगी पहुंचे. जहां प्रशासनिक टीम ने कटंगी अस्पताल के चिकित्सकों से मौत को लेकर चर्चा की. इस दौरान एसडीएम रोहित बम्होरे, एडीएसपी गौतम सोलंकी, कटंगी एसडीओपी दुर्गेश मार्को, कटंगी थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबडे़, तिरोड़ी तहसीलदार भगवानदास कुंभरे, तिरोड़ी थाना प्रभारी जी. पी. शर्मा, जनपद सीईओ, नप सीएमओ सहित प्रशासनिक और पुलिस अमला मौजूद था.


इनका कहना है

घटना की जानकारी के बाद घटना को वेरीफाई किया जा रहा है, मृतकों के परिजनों से चर्चा की गई है. मृतकों की मौत की वजह जहरीली शराब है या फिर कोई अन्य वजह, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, चिकित्सकों द्वारा भी बिसरा बरामद किया गया है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, वहां के ग्रामीणों के भी स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. बालाघाट और सिवनी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और दोनो ही क्षेत्रो में समांतर कार्यवाही को लेकर रणनीति तैयार की गई है. चूंकि मृतकों के साथ शराब पीने गये एक व्यक्ति के मेडिकल परीक्षण के बाद वह स्वस्थ्य है, इसलिए जहरीली शराब से मौत की वजह अभी सामने नहीं आई है लेकिन पूरी जांच करवाई जा रही है. किसी जहरीले पदार्थ की बात भी पता चला है. कुल मिलाकर सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है, जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृतकों की मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी.

अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक


Web Title : TWO KILLED IN TOXIC LIQUOR USE!, COLLECTOR, SP LEARN ABOUT INCIDENT, POLICE INVESTIGATING DEATH