दो मोटर सायकिल की भिड़ंत, दो घायल

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत पीपलगांव में लिखिराम पांचे के ोत सामने दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक गंभीर का ईलाज गोंदिया अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि गत दिवस सुबह 8 बजे दूध लेकर कैलाश मानकर, मोटर सायकिल से लांजी आया था. जो दूध बांटकर वापस जा रहा था. इस दौरान ही पिपलगांव में खोलमारा की ओर से आ रही एक अन्य मोटर सायकिल और कैलाश मानकर की मोटर सायकिल की टक्कर हो गई. जिसमें कैलाश मानकर और अन्य मोटर सायकिल के चालक नरेन्द्र नागवंशी, घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ लाजी अस्पताल लाया गया. जहां से कैलाश मानकर की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजनो ने उसे गोंदिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मामले में पुलिस ने मोटर सायकिल चालक नरेन्द्र नागवंशी पर लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार में वाहन चलाने के मामले में लांजी पुलिस ने 279, 337 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है. जिसमें एक पक्ष के लोग, 17 मई को थाना पहुंचे और अपने बयान पुलिस में दर्ज कराए.  


Web Title : TWO MOTORCYCLES COLLIDE, TWO INJURED