पेड़ से टकराई कार, दो महिला की मौत, दो घायल

परसवाड़ा. बैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैहर से परसवाड़ा मार्ग पर खुरमंुडी के पास तेज रफ्तार कार, सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे उसमें सवार एक महिला 75 वर्षीय कमलाबाई चंद्रे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला 70 वर्षीय चुटियाबाई ब्रम्हें ने गंभीर हालत में गोंदिया ले जाते समय दम तोड़ दिया. जबकि चालक शिक्षक ओमप्रकाश चंद्रे, कार का एयरबैग खुलने से सुरक्षित है, जिन्हें मामुली चोटें आई है. जबकि उनकी पत्नी 50 वर्षीय निर्मला चंद्रे और नाती 03 वर्षीय बालक अर्थव बनवाले का ईलाज चल रहा है.  

घटना 12 जून की दोपहर लगभग ढाई से तीन बजे की बताई जा रही है.  बताया जाता है कि 55 वर्षीय ओमप्रकाश चंद्रे, अपनी पत्नी निर्मला चंद्रे, मां कमलाबाई, सास चुटियाबाई और नाती अथर्व के साथ परसवाड़ा से बैहर के नजदीक मेंढकी देशी उपचार करवाने, अपने कार से आ रहे थे. इस दौरान ही बैहर-परसवाड़ा मार्ग पर खुरमंडी के पास यह हादसा हो गया.  जिसमें उनकी मां कमलाबाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सास चुटियाबाई की गंभीर हालत में उपचार के लिए गोंदिया अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई.  घटना की जानकारी के बाद बैहर पुलिस ने घटनास्थल पर मृत हो चुकी कमलाबाई का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. जबकि मृतक चुटियाबाई का शव गोंदिया से परसवाड़ा लाया जा रहा है.  

बताया जाता है कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जिसमें कार में बैठी कमलाबाई की मौत हा गई. घटना की जानकारी के बाद तत्काल डायल 100 पहुंची, जहां से ग्रामीणों की मदद से बैहर अस्पताल पहंुचाया गया है. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल चुटियाबाई, निर्मला चंद्रे ओर नाती अथर्व को बेहतर उपचार के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान ही चुटियाबाई ने दम तोड़ दिया.  बैहर थाना प्रभारी रामकुमार सिंह रघुवंशी ने बताया कि परसवाड़ा से बैहर मुख्य मार्ग पर कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने की वजह से कमलाबाई चंद्रे की मौके पर मौत हो गई. तीन घायलों को सिविल अस्पताल बैहर से प्राथमिक उपचार के बाद रिफर किया गया था. रास्ते में चुटिया बाई की मौत हो गई. यहां पर एक मृतका के शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.


Web Title : TWO WOMEN KILLED, TWO INJURED AS CAR HITS TREE