दो युवको ने बारी-बारी से किया नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

बालाघाट. बिरसा थाना अंतर्गत बड़टेकरा के जंगल में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना 9 सितंबर की रात की है लेकिन पीड़िता आरोपियों द्वारा दी गई धमकी के कारण अब तक इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दे सकी थी. गत दिवस जब नाबालिग पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी तो परिजन ने उसके साथ थाना पहुंचकर मामले में बिरसा थाना मंे शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर बिरसा पुलिस ने आरोपी 24 वर्षीय विसराम सैयाम और 22 वर्षीय सोमदेव मरकाम के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धारा 363,376,(2)(जी),506 भादवि., 5(जी)/5 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है.

बताया जाता है कि पड़ोसी गांव के निवासी विसराम सैयाम का लड़की से पूर्व परिचय था. इसी परिचय के तहत वह 9 सितंबर को लड़की के गांव पहंुचा था. जिसके साथ उसका दोस्त सोमदेव मरकाम भी था. दोनो ने गांव से जबरदस्ती लड़की को उठाकर अपने साथ मोटर सायकिल पर बड़टेकरा के जंगल ले गये. जहां रात्रि में दोनो ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद दोनो ने नाबालिग को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके कारण नाबालिग लड़की ने अब तक परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी थी. बीते दिवस उसके द्वारा परिजनों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मामले में बिरसा थाना में अपराध दर्ज किया गया है. मामले में थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया मामले की विवेचना कर रहे है. जिन्होंने बताया कि दोनो ही अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


Web Title : TWO YOUTHS TAKE TURNS GANG RAPING MINOR