प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बेरोजगार युवाओ ने बेचे पकोड़े,युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस, 2 करोड रोजगार का वादा, अब मौन क्यांे सरकार-तबरेज खान

बालाघाट. युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवासन और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर पूरे देश सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में युवा कांग्रेस द्वारा मनाया गया. बालाघाट मुख्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में हाथठेला लेकर निकले और पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार नहीं मिलने पर पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन किया. नगर के गांधी प्रतिमा के समक्ष युवा कांग्रेस की अगुवाही मंे बेरोजगारी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करते हुए पढ़े लिखे और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले युवा बेरोजगारों ने बेरोजगार पकौड़ा सेंटर खोला और राहगीरों का पकौड़े खिलाये.

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष तबरेज तब्बू खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में बेरोजगार युवाओं के साथ युवा कांग्रेस मना रही है. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने के बड़े-बड़े वादे कर युवाओं को प्रलोभित कर सत्ता हासिल की थी पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. देश में युवाओं में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा के समक्ष पकौड़े बेचकर देश मंे व्याप्त बेरोजगारी का संदेश दिया.  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले कार्यकाल में जहां युवाओं के रोजगार के सपने टूटे, वहीं दूसरे कार्यकाल में सरकार ने केवल चुनिंदा लोगों के व्यापार और रोजगार की चिंता की. जबकि देश का युवा आज भी बेरोजगार है. आज प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा और केन्द्र एवं राज्य की सरकार अपने आका को खुश करने के लिए दिखावटी आयोजन कर झूठ परोस रही है, जबकि इन्हें देश के बेरोजगार युवाओं से माफी मांगनी चाहिये.

श्री खान ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ रहा है. नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन से रोजगार बंद होने से देश में बेरोजगारों की संख्या 14 करोड़ से ज्यादा बढ़ गई है. वहीं कोरोना कॉल मंे किसी प्रकार से सरकार द्वारा नौकरी नहीं निकाले जाने से 2 लाख से ज्यादा युवा ओवरऐज हो गये है, जिन्हें अब कभी नौकरी नहीं मिल सकती. कोरोना में बिना सोच-विचारे किये गये लॉकडाउन ने कई हजारों, हजार लोगों को बेरोजगार कर दिया. जिसके चलते राष्ट्रीय आव्हान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी दिवस मनाया है. जिसमें रोजगार नहीं मिलने से परेशान युवाओं ने रिक्शा चलाकर, हाथठेला धकेलकर और पकौड़े तलकर अपने-अपने ढंग से विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान बालाघाट विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक, परसवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जीतु माहुले, बबलु शिव, मुकेश उईके, भानु मोनश्वर, राजेश पंचेश्वर, अश्विनी नगपुरे, राजेश पंचेश्वर, अर्पण बोरकर, बंटी उईके, हरिप्रसाद पिटनिया, शंकर बहेटवार, सोनु उईके, उपेन्द्र मर्सकोले, संजीव कावरे, सुरेन्द्र सूर्यवंशी, राजेन्द्र सोनी, लक्की मोहारे, निलेश कावरे, राहुल राऊत, कुलदीप निकोसे, आदर्श मेश्राम, इमरान शेख, गौरव नगपुरे, फारूख शेख, निहाल कन्नौजिया, राजु परते, अविनाश सोनी, दिनेश भलावी, राजेश, राजा वराड़े, सागर सुलखे, अशोक परते, सरफराज खान, रंजीत मर्सकोले, रोनू मर्सकोले, कैलाश पंचेश्वर सहित अन्य युवा साथी मौजूद थे.


Web Title : UNEMPLOYED YOUTH SELL PAKORAS ON PMS BIRTHDAY, YOUTH CONGRESS CELEBRATES UNEMPLOYED DAY, PROMISES 2 CRORE JOBS, NOW SILENT KYA SARKAR TABREZ KHAN