महकेपार और लालबर्रा में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मांगेगी आशीर्वाद, सतपाल महाराज हट्टा में मांगेगे समर्थन, हमारा संकल्प ही विकल्प है-सत्यनारायण

बालाघाट. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने जिले में दो बड़े नेताओं को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से आशीर्वाद मांगने बुलाया है. 14 नवंबर को जिले के कटंगी के महकेपार में आयोजित जनसभा और बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा में रोड-शो और जनसभा को संबोधित केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ ही परसवाड़ा विधानसभा के उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सतपाल महाराज जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने दी. इस दौरान वरिष्ठ नेत्री श्रीमती लता ऐलकर, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती  ठाकुर और नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर उपस्थित थे.

भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि वारासिवनी विधानसभा के खैरलांजी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीश भी  आ सकते हैं, हालांकि उनका आगमन फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि खैरलांजी में जनसभा लेने पहुंच सकते है. वहीं उन्होंने विगत दिनों जारी किए गए भाजपा के संकल्प पत्र को ही विकल्प बताते हुए कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में हर वर्ग की चिंता की है और प्रदेश में सरकार बनते ही उन संकल्पों को पूरा करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी नियत और नीति साफ है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली भाजपा को भ्रष्टाचार पर बोलने का अधिकार नहीं है, आज हर योजनाआंे का पैसा सीधे खाते में आ रहा है, एक रूपया भी कहीं नहीं खाया जा रहा है, जबकि कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ही बोला करते थे कि हम एक रूपया भेजते है तो हितग्राहियों तक 25 पैसा ही पहुंचता है. भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक गौरीशंकर बिसेन ने हमेशा ही व्यक्तिहितों के साथ ही विकास पर ध्यान दिया है. यही कारण है कि नगरीय क्षेत्र में तीन ओवरब्रिज, मेडिकल कॉलेज, लॉ-कालेज सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों का संकल्प पूरा होने जा रहा है, वहीं उन्होंने बालाघाट विधानसभा को शांति का टापू बनाया है अन्यथा 1989 में यहां अपराधों का बोलबाला था. जिसे जनता समझती है और हम भी विकास के नाम पर ही वोट मांगने जा रहे है.


Web Title : UNION MINISTER SMRITI IRANI WILL SEEK BLESSINGS IN MAHKEPAR AND LALBARRA, SATPAL MAHARAJ WILL SEEK SUPPORT IN HATTA, OUR RESOLVE IS THE ONLY OPTION SATYANARAYAN