सरकार अपना काला कानून ले वापस नही तो होगी पंचायतों में ताला बंदी-वैभवसिंह बिसेन, सरपंच संघ की बैठक 20 को

बालाघाट. सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने जारी बयान में कहा कि मनरेगा को लेकर सरकार अपना काला कानुन वापस ले, अन्यथा पंचायतो में तालाबंदी की जाएगी.  जारी बयान में सरपंच संघ अध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने बताया कि शासन, के 1 जुलाई को मनरेगा संबंधी कार्यों पर मटेरियल सामग्री संबंधी सभी काम समाप्त करने का जो आदेश पारित किया गया है, वह काला कानून है. जिस आदेश के खिलाफ पंचायत सरपंच ने तय किया है कि यदि सरकार यह आदेश वापस नहीं लेती है तेा पंचायतो में तालाबंदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि मनरेगा को लेकर सरकार के आदेश सहित रेत के आसमान छूते दाम, पंचायतो के संचालन में आ रही समस्याओं को लेकर, जिला और ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक आगामी 20 जुलाई, शनिवार को दोपहर 1 बजे जनपद पंचायत कार्यालय बालाघाट आहूत की गई है. जिसमें जिले के सभी पंचायतो के सरपंचों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है. जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन ने कहा कि बैठक में संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी और मनरेगा को लेकर सरकार के आदेश के खिलाफ, सरपंचो की रणनीत की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी. जिसमें आगामी 23 जुलाइ को मुख्यमंत्री आवास के घेराव एवं आंदोलन को लेकर चर्चा की जाएगी.  


Web Title : VAIBHAV SINGH BISEN, SARPANCH ASSOCIATION MEETING ON 20