बिजली बिल के करेंट से नाराज ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूर ग्राम बम्हनी के आधा सैकड़ा से भी ज्यादा ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश बिसेन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को बिजली दरों में बढ़ोत्तरी को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली बिल की जांच कराकर बिल की राशि कम करने और मीटर की जांच किये जाने की मांग की. साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि बिजली बिल कम नहीं किये जाते है तो इसके खिलाफ ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ग्रामीणों की मानें तो पहले प्रत्येक माह घर में आने वाला बिजली बिल सौ और दौ सौ रूपये का होता था लेकिन इस महिने गांव के अधिकांश घरो में बिजली बिल 5 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक दिया गया. जिसको लेकर वह नाराज और परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि उनमें से कई लोग किसान और मजदूर है, ऐसे में उनका बिजली बिल इतना ज्यादा आने से वह सकते में है. जिसके निराकरण के लिए आज जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश बिसेन के साथ ज्ञापन देने पहंुचे है. जिसमें बिलो और मीटर की जांच की मांग की गई है. जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश बिसेन ने कहा कि बम्हनी के ग्रामीणो को पूर्व में सौ से दो सौ रूपये बिजली बिल आता था लेकिन अचानक 5 हजार से 15 हजार रूपये बिल आने से ग्रामीण परेशान और सकते में है. केवल ब्रम्हनी ही नहीं बल्कि खारा में लोगो को ज्यादा राशि के बिल विद्युत विभाग द्वारा भेजे जाने के कारण ग्रामीणो में बिजली विभाग को लेकर आक्रोश है और इसी आक्रोश और नाराजगी को व्यक्त करने ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे है. उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग की भी जांच की जायें, चूंकि मीटर रीडिंग लेने आने वाले कर्मचारी भी लापरवाही कर रहे है, जिसका खामियाजा ग्रामीणों का बिजली के बढ़े बिलों के रूप में भुगतना पड़ रहा है. बिजली विभाग ग्रामीणों की इस समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए ग्रामीणों की बिलो की समस्या का निराकरण करें, अन्यथा इसके खिलाफ ग्रामीणों के साथ मिलकर वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.  


Web Title : VILLAGERS ANGERED BY POWER BILLS CURRENT MEMORANDUM HANDED OVER TO POWER DEPARTMENTS EXECUTIVE ENGINEER