मतदाता जागरूकता: 2500 से अधिक बच्‍चो ने बनाई स्‍वीप की आकृति

बालाघाट. विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक 3 विधानसभाओं में और सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 3 विधानसभाओं में मतदान कराया जाएगा. जिसमें मतदान का संदेश देने के लिये जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर लगातार गतिविधियां की जा रही है. इसी के अंतर्गत शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में परसवाड़ा जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के लोगो की रंगो से सजी सुंदर मानव श्रृंखला बनाई गई. इस मानव श्रृंखला में 2500 से अधिक स्‍कूली विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. बड़ी संख्‍या में एकत्रित छात्रों के अलावा विभिन्‍न विभागों के सचिव, पटवारी, जीआरएस, जनसेवा मित्र, जन अभियान परिषद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कृषि विभाग और एनआरएलएम की स्‍व-सहायता समूह की महिलाएं रैली के रूप में एकत्रित होकर नगर के मुख्‍य मार्गो से रैली के रूप में आये और बालक छात्रावास परसवाड़ा के मैदान पर मानव आकृति के रूप में एकत्रित हुये. यहां एसडीएम एवं आरओ सुधाकर ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई.  


Web Title : VOTER AWARENESS: MORE THAN 2500 CHILDREN CREATE A SWIPE FIGURE