मतदान दलों का मतदान केन्द्रों पर पुष्प और टीके से किया गया स्वागत

बालाघाट. बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 के अंतर्गत जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों के 1637 मतदान केन्द्रों पर 29 अप्रैल को मतदान कराने के लिए सभी 1637 मतदान दल अपने नियत मतदान केन्द्र पर पहुंच गये है. मतदान दल के मतदान केन्द्र पहुंचने पुष्प भेंट, हार पहनाकर कर एवं टीका लगाकर स्वागत किया गया. अन्य स्थान से मतदान कराने के लिए गांव में पहुंचे मतदान दल के कर्मचारियों का स्वागत किया गया तो वे भी इससे अभिभूत हो गये. कुछ स्थानों पर मतदान दल के पहुंचने पर उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया. मतदान दल के मतदान केन्द्र पहुंचने पर  उनके भोजन की भी अच्छी व्यवस्था की गई है.


Web Title : VOTING PARTIES WELCOME FLOWERS AND VACCINES AT POLLING BOOTHS