एकल अभियान की व्यास टोली कर रही धर्म जागरण का काम, हनुमान मंदिर में हुई भजन संध्या

बालाघाट. एकल अभियान के श्री हरी सत्संग योजना के तहत दूरस्थ ग्रामीण अंचलो के धर्म के प्रति सजग लोगों को व्यास कथाकार के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है. व्यास कथाकारों की यह टोली, पूरे देश में धर्म जागरण का काम कर रही है. ऐसी ही उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक श्री हरि व्यास कार्यकर्ताओं की एक टोली, महाकौशल संभाग में भजन संध्या के कार्यक्रम अपने गंतव्य स्थल के पड़ाव पर कर रही है. इसी कड़ी में लखनऊ की यह टोली बैहर से बालाघाट पहुंची. यहां व्यास कथाकारों की टोली ने नगर के काली पुतली चौक स्थित सिद्धपीठ स्थल हनुमान मंदिर में भजन संध्या आयोजन में भजनों की प्रस्तुति दी.

एकल अभियान जिलाध्यक्ष गौरव दुबे ने बताया कि एक अभियान के श्री हरि सत्संग योजना के तहत श्री हरि व्यास कार्यकर्ताओं की टोली एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति देकर भगवत भक्ति, राष्ट्र भक्ति का संदेश दिया. हनुमान मंदिर में आयोजित एकदिवसीय कार्यक्रम के दौरान वनवासी बहनों ने संगीतमय भजन की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने बताया कि रविवार को लांजी क्षेत्र में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर व्यास कार्यकर्ताओं की यह टोली छत्तीसगढ़ प्रांत की ओर रवाना होगी. यह आयोजन लोगों को धर्म की प्रति जोड़ने और धर्म का प्रचार प्रसार के प्रमुख उद्देश्य के साथ किया जा रहा है.  


Web Title : VYAS TEAM OF EKAL ABHIYAN IS DOING DHARMA JAGRAN WORK, BHAJAN SANDHYA HELD AT HANUMAN TEMPLE