पानी निकासी की समस्या को लेकर सीएमओं से मिली वार्ड की महिलायें,सीएमओं ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया

बालाघाट. वार्ड क्रमांक 11 बूढी हनुमान मंदिर के पीछे पानी निकासी की समस्या को लेकर आज वार्ड की महिलाओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से मिलकर समस्यायें बताई. जिस पर सीएमओं ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया. जानकारी अनुसार हनुमान मंदिर के पीछे वाला क्षेत्र ढलान पर है और ऊपर से रोड़ का पानी आता है. आई. टी. आई. मुख्य मार्ग के अतिरिक्त पी. डीब्ल्यु. डी कालोनी का पानी, दो चिकित्सकों के हॉस्पिटल का पानी तथा इस क्षेत्र में रह रहे लोगो के घरों का पानी नीचे की ओर जाता है. चूंकि वहां नाली का निर्माण नही हुआ है और लोगो ने अपनी अपनी सुविधा से नाली का निर्माण कर लिया है. पूर्व में यहां का पानी नीचे स्थित खाली प्लाट में जाता था, परंतु जब उन प्लाटों में निर्माण कार्य होने लगे है जिसके कारण पानी कच्ची नाली में ही जमा रहता है और इस मोहल्ले में रिक्त पड़े प्लाटों में पानी भरा रहता है. कई घरों में इस बारिश के दौरान सांप, बिच्छु तथा जहरीले कीड़े घुसने की आशंका बनी रही. वही खाली प्लाट वालों द्वारा भरण नही कराये जाने के कारण अधिकांश लोगो के घरों की दीवारें भींगने लगी है. जिससे दीवार खराब हो रही है. कुछ प्लाट मालिकों से वार्डवासियों ने अपने खाली प्लाट में भरण कराने की अपील भी की परंतु भरण नही हो पाया. इसी तरह नाली निर्माण करने और पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिये नगरपालिका परिषद में भी आवेदन दिया गया परंतु कार्यवाही नही हो गई. कल रात्रि में भीषण बारिश के कारण खाली प्लाटो से पानी अब रहवासी घरों में घुसने लगा. जिससे परेशानी और बढ़ गई. आज वार्ड की महिलाओं ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर वार्ड की स्थिति में अवगत कराते हुए तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है. जिस पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश मटसेनिया ने फील्ड में आकर निरीक्षण करने और कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.


Web Title : WOMEN, CMES OF WARD MEET CMS ON WATER WITHDRAWAL PROBLEM