युवक जिनेश ने एक साथ सीए और सीएफए परीक्षा की उत्तीर्ण

बालाघाट. शहर के प्रतिभावान युवा जिनेश कोठारी ने पुणे से सीए के साथ ही सीएफए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का गौरव बढ़ाया है. सीए, चार्टर्ड एकाउटेंड के साथ ही उन्होने सीएफए, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट की परीक्षा उत्तीण की है. दोनो ही परीक्षा में कामयाबी हासिल करने युवा स्टुडेंट जिनेश पिता रविन्द्र कोठारी का कहना रहा कि लक्ष्य को लेकर तैयारी की जाए तो कोई भी कोई भी परीक्षा पास करने में कठिनाई नही होती है. शुरू से ही उन्होने लक्ष्य तय कर सीए के साथ ही सीएफए की तैयारी की थी. यही वजह है दोनो ही परीक्षा उत्तीर्ण की है. उन्होने बताया कि पहले तीन साल नागपुर में तैयारी की और उसके बाद वे पुणे चले गए थे. हाल ही में घोषित परिणाम में जिनेश ने सीए और सीएफए परीक्षा में किया क्वालीफाई किया है. बता दे कि जिनेश ने हायरसकेंडरी 12 बोर्ड में इंग्लिश स्कूल में टॉप किया था.


Web Title : YOUNG MAN JINESH PASSED CA AND CFA EXAMS SIMULTANEOUSLY