युवती की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. परसवाड़ा थाना अंतर्गत नाटा निवासी 19 वर्षीय युवती की बीती रात संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई. चिकित्सक युवती की मौत जहरीली दवा से बता रहे है जबकि परिजनों ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है. अस्पताल चौकी पुलिस को दिये गये बयान में परिजनों ने बताया कि परिवार के साथ उमेश्वरी पिता राजकुमार कुरचे ने खाना खाया और सभी सो रहे थे, इस दौरान ही युवती को उल्टियां होने लगी, जिसके बाद युवती उमेश्वरी बेहोश हो गई. जिससे घबराये परिजन उसे लेकर परसवाड़ा अस्पताल पहंुचे. जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया. जिसे लेकर परिजन रात 12 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचे. जिसकी रात एक बजे मौत हो गई. अस्पताल से मृतक युवती की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस प्रधान आरक्षक हुकुमचंद उईके और आरक्षक मनोज गेडाम ने शव बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवाया. जिसके शव का आज 11 नवंबर को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच परसवाड़ा पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : YOUNG WOMANS SUSPICIOUS DEATH