कांग्रेस के पांच वचनों के साथ समृद्धि कार्ड लांच, घर-घर जाकर युवा कांग्रेसी जनता को करेंगे जागरूक

बालाघाट. प्रदेश में सत्ता के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है, कांग्रेस को विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पांच वचनों के साथ वह प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी. सरकार बनने के बाद वचनों को पूरा करवाने का दावा कर रही कांग्रेस के युवा टीम युथ कांग्रेस द्वारा लांच की गई समृद्धि कार्ड कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेसियों को मिशन 2023 को सफल बनाने का टॉस्क दिया है, अब देखना है कि यह टॉस्क युवा कांग्रेस पूरा कर पाती है कि नहीं. चूंकि बालाघाट में भोपाल से जारी होने वाले निर्देशों का पालन कितना होता है, यह स्वयं कांग्रेसी भी अच्छे से जानते है, अब तक शहर के कई वार्डो में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाने की शुरूआत भी नहीं हो सकी है.

फिलहाल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश मंे 1 जुलाई को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव श्रीमती पुष्पा बिसेन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, प्रभारी शशांक, प्रभात दुबे, संगठन मंत्री शफकत खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान, विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक सहित युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में समृद्धि कार्ड मुहिम का शुभारंभ किया गया. इस समृद्धि कार्ड मुहिम के माध्यम से युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता जिले में घर-घर पहंुचकर आम जनता को कांग्रेस के प्रदेश में सरकार बनने के बाद लागु किये जाने वाले पांच वचनों से अवगत करायेगा. ताकि जनता वचनों के आधार पर आगामी चुनाव मंे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए समर्थन दे.

इस दौरान प्रभारीद्वय द्वारा इस मुहिम को लेकर युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया. युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज खान ने बताया कि इस समृद्धि कार्ड मुहिम को आज बालाघाट में लांच किया गया है. जिसे लेकर युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता, प्रदेश में जनता से कांग्रेस के लिए समर्थन मांगने घर-घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा दिये गये पांच वचनों की जानकारी देगा. हमारा प्रयास होगा कि युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचकर कांग्रेस के वचनों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगा.

कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथजी के पांच वचनो में शामिल 5 सौ रूपये मंे गैस सिलेंडर, नारी सम्मान योजना में महिलाओ ंको 15 सौ रूपये महिना, 100 यूनिट बिजली फ्री, पुरानी पेंशन और किसानों की कर्जमाफी को लेकर समृद्धि कार्ड योजना लांच की गई है. जिसका उद्देश्य, आम जन तक कांग्रेस के इन पांच वचनों को घर-घर तक पहुंचाना है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे.


Web Title : YOUTH CONGRESS LAUNCHES SAMRUDDHI CARD WITH FIVE PROMISES