वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया

देवघर : अनुमंडल पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर के द्वारा यातायात पुलिस एवं पीआईयू सदस्यों सहित देवघर शहरी क्षेत्र के राय कंपनी चैक के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया एवं सड़कों के किनारे यत्र-तत्र वाहन पड़ाव करने वाले वाहनों एवं हेलमेट की जांच की गयी.  

साथ हीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों पर कार्रवाई की गयी एवं वाहन चालकों की काउंसलिंग की गई. वाहन चैकिंग अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी-सह- जिला परिवहन पदाधिकारी, देवघर द्वारा बतलाया गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेवारी है.  

हम सभी को चाहिये कि सड़कों पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें एवं रैस ड्राईविंग न करें. इसके अलावा 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी वाहन चालन न करने दें. साथ हीं उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे कभी भी यत्र-तत्र वाहन पड़ाव नहीं करना चाहिए.  

इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अतः हम सभी को चाहिए कि हम चिन्हित किये गये वाहन पड़ाव में हीं अपना वाहन पड़ाव करे. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन को व्यवसायिक वाहन के रूप में प्रयोग न करे वरना ऐसा करते हुए पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आईटी मैनेजर रवीश कुमार, कार्यालय कर्मी, यातायात पुलिस एवं पीआईयू के सदस्य उपस्थित थे.   


Web Title : VEHICLE CHECKING CAMPAIGN RUN AT DEVGHAR