प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म नायक का फर्स्‍ट लुक रिलीज

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की मोस्‍ट अवेटेड भोजपुरी फिल्‍म नायक का फर्स्‍ट लुक हैदराबाद से रिलीज किया गया. इस फिल्‍म की शूटिंग हैदराबाद में हुई और फर्स्‍ट लुक आउट भी हैदराबाद स्थित रामोजी स्‍टूडियो में ही हुआ. इस फिल्‍म में चिंटू के अपोजिट तेलगू की चर्चित अदाकारा पावनी हैं, जिनकी यह पहली भोजपुरी फिल्‍म है. फिल्‍म को रमना मोगली डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जिनका कहना है कि यह फिल्‍म भोजपुरी स्‍क्रीन की सबसे बेहतरीन फिल्‍म होगी. फिल्‍म में चिंटू के साथ हमने साउथ की अदाकारा पावनी को कास्‍ट किया है, जिनकी केमेस्‍ट्री बेहतरीन है. यह फिल्‍म रिलीज के बाद दर्शकों को पता चल जायेगा. मोगली इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर भी हैं.

रमना मोगली ने फिल्‍म के बारे में कहा कि फिल्‍म की कहानी एक ऐसे ‘नायक’ की है, जो एक पार्टिकुलर जगह की जनता को दंबगों के डर से बचाती है. यूं कहें कि एक क्रूर आदमी सभी लोगों को परेशान करता है और पूरे इलाके में उसके अत्‍याचार से लोग डरे-सहमे रहते हैं. तब एक आदमी आता है और उसके खौफ को खत्‍म करता है. फिल्‍म का वन लाइनर यही है. आप कह सकते हैं कि फिल्‍म ‘नायक’ की पटकथा राउडी राठौर से मिलती-जुलती है. लेकिन हमने इसका ट्रीटमेंट अलग अंदाज में भोजपुरी को ध्‍यान में रखकर किया है. फिल्‍म रिलीज के बारे में उन्‍होंने कहा कि हमने इस फिल्‍म को होली के आसपास रिलीज करने का लक्ष्‍य रखा है.

मालूम हो कि रोचीश्री मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ के डायरेक्‍टर – प्रोड्यूसर रमना मोगली हैं. फिल्‍म में प्रदीपा पांडेय चिंटू और पावनी के साथ संजय महानंदा, बाहुबली प्रभाकर और विजय भास्‍कर लीड रोल में नजर आयेंगे. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. स्‍टोरी राजेंद्र भारद्वाज और म्‍यूजिक डायरेक्‍टर मधुकर आनंद हैं. डीओपी नागेंद्र कुमार (राजू), एक्‍शन मार्शल रमना, कोरियोग्राफी वेंकेटेश, डायलॉग लालजी यादव और इ एम पी कियकिशोर कुमार का है.


Web Title : PRADEEP PANDEY CHINTOO FILM NAYAKS FIRST LOOK RELEASED

Post Tags: