श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट आई सामने, पार्थिव शरीर को भारत लाने की तैयारी जारी

फॉरेंसिक टेस्ट में पता चला है कि अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत संदिग्ध नहीं है और मौत का कारण दिल का दौरा ही है. उनके शव को अब दुबई में मुहासना नाम की जगह पर ले जाया जाएगा, जहां उस पर लेप लगाकर भारत आने के लिए तैयार किया जाएगा. शव के सोमवार को मुंबई पहुंचने की उम्मीद है.




Web Title : SRIDEVIS FORENSIC REPORTS COME FRONT, PARTHIV CONTINUE TO PREPARE TO BRING INDIA TO THE BODY