बहनों ने किया भईया दूज व्रत

धनबाद : भईया दूज पर बहनों ने आस्था और विधि से गोबर से लिपे स्थान पर पूजा अर्चना की. इस पूजा में भाईयों के दूश्मनो को कूटने की भी परंपरा है. गोधन कुटते वक्त रेंगुनी का कांटा, बजरी और माला भी कूटी गयी. इस पूजा को संपन्न कर बहनों ने यमराज से भाईयों के लंबी आयु की कामना की.

धनबाद के भिस्तीपाड़ा में बहने एक जुट होकर विधि विधान के साथ गोवर्धन पूजा करती है. भाईयो की लंबी आयु की कामना के लिए उपवास रखने वाली बहनो ने बताया कि भाई की आयु लंबी हो इसी विश्वास के साथ भइया दूज का त्योहार मनाया जाता है.

Web Title : BHAI DOOJ CELEBRATED IN DHANBAD