विद्यार्थी परिषद् ने जमा किए 4600

राजगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् राजगंज कि ओर से बाढ़ पीडि़तो की सहायता हेतु भिक्षाटन कर 4600 रुपये एकत्रित किए जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष के खाते में जमा कराया गया. सहायता राशि जमा करने के लिए विद्यार्थी परिषद् के सदस्यो ने राजगंज इण्टर कॉलेज, राजगंज डिग्री कॉलेज, आर.बी.बी. हाई स्कूल के अलावा पूरे बाजार भ्रमण किया और सहायता राशि एकत्रित किये.

इस अवसर पर छात्र नेता सहः जिला संगठन प्रमुख सुरज सोनी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद् हर समय असहायो की सहायता के लिए तैयार हैं. मौके पर राजा भारती, गोलू कुमार, सन्नी कुमार, मो. इकबाल, संतोष, सकलदीप, सोनू मिश्रा, उज्जवल पंडित, किशोर प्र. साव, पवन पंडित इत्यादि शामिल थें.

Web Title : BIDYARTHI PARISHAD HAS COLLECTED 4600 AMOUNT