थैलीसिमिया दिवस पर पीड़ित बच्चें पेंटिंग का दिखायेगे जादू

धनबाद : रक्तदान महादान समूह द्वारा विश्व थैलीसिमिया दिवस पर यानी 8 मई को जगजीवन नगर डॉ हेडगेवर स्मृति भवन में थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.

बच्चों के बिच चित्रकला प्रतियोगिता, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित होगी जिसमे विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा.  पुरस्कार बच्चों के माँ के हाथो दिलाया जायेगा तथा उनकी माँ को भी सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का उदेश्य थैलीसिमिया पर लोगो को जागरूक करना है.

इस कार्यक्रम में सीआईएसऍफ़ डीआईजी युके सरकार, सीआईएसऍफ़ असिस्टेंट कमांडेंट एन तिर्की, एसएसपी मनोज रतन चौथे, सिविल सर्जन चंद्र्म्बिका श्रीवास्तव, आइएमए के झारखंड प्रेसिडेंट एके सिंह, डॉ नेहा प्रियदर्शिनी, समाज सेवी विजय झा, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ पीके सिंह ब्लड बैंक अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

ये जानकारी रक्तदान महादान समूह की शालीनी खन्ना, अंकित राजगढ़िया, विनोद अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में दी.

 

Web Title : CHILDREN ON THALASSEMIA DAY WILL SHOW PAINTING MAGIC