गोविन्दपुर का अनुमंडल बनना तय: विधायक

गोविन्दपुर : एक समारोह में विधायक फुलचंद मंडल ने कहा कि गोविन्दपुर का अनुमंडल बनना तय है और निकट भविष्य में इसकी घोषणा जल्द होगी. गोविन्दपुर , टुंडी , पूर्वी टुंडी व निरसा के लोगों को धनबाद जाना नहीं पड़ेगा. रेजली बांध  का जीर्णोद्वार पंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद करायेगी. फूलचंद मंडल बुधबार को हरदेव राम स्मृति भवन में पुस्तक अपना गोविन्दपुर के लोकार्पण समारोह में पंहुचे थे.

निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने पुस्तक को काफी इंन्फारमेटिक बताते हुए प्रकाशन टीम को बधायी दी. वंही पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो पुस्तक को गोविन्दपुर का आइना बताया और अगला अंक आगे और बेहतर होने की बात कही.

अध्यक्षता ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय महासचिव डा. काशीनाथ चटर्जी ,स्वागत भाषण जय प्रकाश मिश्र, संचालन विक्रांत उपाध्याय एवं धन्यवाद ज्ञापन नंन्दलाल अग्रवाल ने किया. समारोह को समाजसेवी डीएन भगत ,प्रो. दामोदर सिंह चैधरी, अशोक कुमार सिंह, शरत दुदानी , सुमीता दास , पुनम सिंह, शंकुन्तला मिश्रा,किशन अग्रवाल, एमएल शर्मा, विश्वंभर विश्वकर्मा, आर वाई एन परमार ,कमल अग्रवाल, नवल सिंह चैधरी, बाल्मिकी यादव, मृगेंन्द्र यादव , सुरेश सरिया , डीएन सिंह, सोहराब अंसारी, मोबीन अंसारी, बैजनाथ गोस्वामी, सुशील झा आदि उपस्थित थे.

Web Title : GOVINDPURA THE BLOCK TO BE FIXED: FULCHAND MANDAL