आर्थिक स्थिति की चपेट में आकर हुई पारा शिक्षक की मौत

राजगंज : पारा शिक्षकों ने राजगंज स्थित आर बी बी हाई स्कूल मैदान में एक बैठक आयोजित कर जमुवाटॉड उदलबनी के पारा शिक्षक सुनील मंडल की आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान दो मिनट का मौन रख पारा शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बैठक में पारा शिक्षक संघ के बाघमारा प्रखंड के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता लखन प्रसाद साव ने व संचालन बलराम महतो ने किया.

शिक्षकों ने कहा की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण भुखमरी से इनकी मौत हुई है. जिसे बेकार नहीं जाने दिया जायेगा. इस दौरान 15 अक्टूबर को धनबाद में आयोजित एक दिवसीय धरना में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. मौके पर अनीता कुमारी, ममता कुमारी, मोती महतो, जितेंद्र मुंशी, जीतेन्द्र सिंह, शम्भू शरण, धनश्याम महतो, महेंद्र महतो सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे.

Web Title : PARA TEACHERS DEATH DUE TO BAD ECONOMIC CONDITIONS