धूमधाम से मनाई गयी विश्वकर्मा पूजा

धनबाद : धनबाद जिले में भी शिल्पकारो के देवता भगवान् विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गयी. सुबह से ही लोग अपने घरो में रखे लोहे की वस्तु, औजार, मोटरसाइकिल टीवी, फ्रिज आदि को साफ़ सुथरा करने में लग गए थे.

इसके बाद लोगो ने विधि विधान से भगवान् विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया. वंही विश्वकर्मा मंदिर में भी पूजा के लिए लोग पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रतिष्ठानों में पूजा-पाठ व हवन किया गया.

इस मौके पर धनबाद के बैंक मोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर को बड़े ही भव्यता से सजाया गया. जंहा मंदिर समिति के सदस्यों की अगवाई में वेद मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के अंत में विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

Web Title : VISHWAKARMA PUJA WAS A CELEBRATION