योगीनाथ के सीएम बनाये जाने पर भूली में मना जश्न

भूली : योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाए जाने पर रविवार को भूली में भाजपाईयों ने जमकर जश्न मनाया. भूली बीजेपी के कार्यकर्त्ता डी ब्लाक शक्ति मार्केट के पास जमा हुए और जमकर आतिशबाजी करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

मौके पर मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा ने कहा की श्री आदित्यनाथ के नेत्रित्व में यूपी विकास की ओर रुख करेगा. जिस सोच के साथ जनता ने उन्हें चुना है इसपर बेहतर साबित होंगे. यूपी में शान्ति का माहौल कायम होगा.

वंही  महामंत्री मनोज गुप्ता ने कहा की योगी आदित्य नाथ ने यूपी के सीएम पद पर काबिज होकर अपने राजनीतिक करियर में एक नया कीर्तिमान बनाया है. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह ने यूपी जैसे अहम राज्य के लिए योगी आदित्य नाथ पर अपना भरोसा जताया है. ये फैसला यूपी में विकास और शान्ति लाएगा.

इस मौके पर बीजेपी नेता सुमन सिंह,  महामंत्री बबलु सिंह,  पंकज सिंह,  बिनोद सिंह,  विष्णु महेश, कृष्णा झा, सुरज पासवान,  राजन कुमार,  बबलु पंडित,  इंद्रकान्त झा,  संजय कुमार  रंजीत कुमार, सुमन विष्वकर्मा, संजय सिंह, कारु, मकबुल आदि मौजूद थें.  

Web Title : YOGI NATH CM MADE CELEBRATING IN BHULI