देवधर क्रिकेट टूर्नामेंट: नागपुर को हराकर कामठी ने किया सेमीफायनल में प्रवेश
By Sudhir Sharma
in City, Sports on Saturday, February 07, 2015, 10:16 PM
वारासिवनी : अंतर्राजयीय देवधर क्रिकेट प्रतियोगिता में कामठी बनाम नागपुर के बीच खेले गये क्वार्टर फायनल मैच में कामठी ने नागपुर को हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया. कामठी की ओर से खिलाड़ी आलोक तिवारी ने धुआंधार पारी खेली और 19 चौको और 2 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर प्रतियोगिता का पहला शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गये.

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉयल नागपुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनायें. जिसमें टीम के खिलाड़ी ब्रजवेल ने 31 रन और निलेश ने 21 रनों की पारी खेली. जबकि कामठी की ओर से गंेदबाजी करते हुए तोसिफ शानू ने तीन विकेट, पावेल और मिथिलेश ने एक-एक विकेट हासिल किया. मॉयल नागपुर के रनों के लक्ष्य का पीछा उतरी पीसीए एकेडमी कामठी ने तेजगति सेे खेलते हुए 19 ओवरो में ही लक्ष्य पार कर जीत दर्ज करके सेमीफायनल में प्रवेश किया. कामठी की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज आलोक तिवारी को मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया. मैच में सिकंदर मिश्रा और तरूण मोहरकर ने एम्पायरिंग का दायित्व का निभाया. मैच को देखने मैदान में भारी संख्या में खेलप्रेमी और दर्शक उपस्थित थे.

मैच का शुभारंभ अतिथि उधोगपति उत्तम संचेती, गंभीर संचेती और विजय सुराना के आतिथ्य में किया गया. जहां खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच खेला गया. अतिथियों ने आयोजकों के उत्कृष्ट खेल आयोजन की सराहना की. आज 8 आज 8 फरवरी को सेन्ट्रल रेल्वे और पीसीए एकेडमी कामठी के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा.