दो वाहन चोरों से तीन मोटर सायकिल बरामद
By Anonymous
in City, Crime on Saturday, February 07, 2015, 10:49 PM
बालाघाट: कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आशीष सप्रे और हमराह कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर दो वाहन चोरो के पास से तीन मोटर सायकिल बरामद की है. आदतन आरोपी बहेला निवासी 26 वर्षीय शेखर उर्फ चंद्रशेखर पिता ताराचंद गोतमारे और बालाघाट भिखारी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय छोटु थापा पिता विजय बहादुर थापा को कोतवाली पुलिस ने नगर के डेंजर रोड से पकड़ा. जो डेंजर रोड में पुलिस को देखकर भाग रहे थे. जिनके पास से पुलिस ने डिस्कवर, स्पलेंडर और पैशन-प्रो वाहन बरामद किया है.

पुलिस को आशंका की है कि अन्य थाना क्षेत्र सिवनी, छिंदवाड़ा, गोंदिया, नागपुर और रायपुर से वाहन चोरी किये गये है चूंकि दो वाहनों के नंबर से जिले के बाहर के वाहन का पता चला है. जिसके चलते उक्त थानों से नंबरों के आधार पर जानकारी मांगी जा रही है. पत्रकारों के समक्ष आरोपियों को पेश करते करते हुए सीएसपी हरिप्रसाद टेकाम ने कहा कि वाहन चोरो से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद और चोरियों के खुलासे की संभावना है.

लगातार मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही चोरियों के चलते पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी और नगर पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देश पर सीएसपी हरिप्रसाद टेकाम के नेतृत्व में थाना प्रभारी आशीष सप्रे की टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्रसिंह परिहार, सहायक उपनिनरीक्षक इफ्तेखार कुरैशी, प्रधान आरक्षक इमरान खान, आरक्षक विवेक तिवारी, रमेश उके, नंदकिशोर लिल्हारे, प्रशांत बंसोड़, जय भगत, राघवेन्द्र तोमर, कुशवेन्द्र भदौरिया ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो वाहन चोरो को वाहनों के साथ पकड़ा है. वाहन चोरो के पास से पकड़ाये गया डिस्कवर वाहन क्रमांक एम.पी. 22 एम.ए. 6147, स्पलेंडर वाहन एम.पी 50 बी.ए. 1062 और एक बिना नंबर का पैशन प्रो वाहन है. जिसके बारे में पुलिस तलाश कर रही है. वहीं थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने वाहन मालिकों से एक बार फिर अपील की है कि वे अपने वाहनों को पूरी सुरक्षा के साथ पार्क करें ताकि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें.