ये फैशन ट्रेंड्स शादी के सीजन के लिए हैं परफेक्ट

शादी चाहें अपनी हो या अपने किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार की इसकी तैयारी में बहुत समय खर्च होता है. दुल्हन के लिए तो ये और भी ज्यादा मुश्किल होता है क्योंकि उस समय तो लहंगे से लेकर चूड़ियां और बिंदी तक सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए. तो चलिए आज इसी बारे में बॉलीवुड से थोड़ी सी स्टाइल इंस्पिरेशन ले ली जाए. चाहें अपनी शादी हो या किसी करीबी की शादी ये फैशन ट्रेंड्स आपकी मदद कर सकते हैं- 

1. अनारकली सूट का जलवा- 

अनारकली डिजाइन सूट हमेशा से शादियों की पहली पसंद रहे हैं और 2019 में भी इस तरह के सूट परफेक्ट हैं. बेहतरीन डिजाइन, हेवी एम्ब्रॉइडरी, पेस्टल से लेकर चटक रंगों तक सब कुछ बहुत ही यूनीक है. फ्लोर लेंथ अनारकली का फैशन अब चल निकला है और ये शादी के पहले वाले फंक्शन या रिसेप्शन आदि के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. आप चाहें तो कुछ मॉर्डन डिजाइन के अनारकली भी पहन सकती हैं जिसमें जॉर्जेट या शिफॉन का इस्तेमाल किया गया हो. आजकल रफल वाली चुनरी के साथ भी डिजाइनर अनारकली सूट आ रहे हैं जो बहुत ही क्लासी लुक देंगे.

2. फ्यूजन गाउन -

चाहें खुद अपना रिसेप्शन या सगाई का फंक्शन हो या किसी की शादी में जा रही हों फ्यूजन गाउन का फैशन अब चल निकला है. आप फ्यूजन गाउन किसी भी रंग, कपड़े या डिजाइन के साथ कस्टमाइज करवा सकती हैं. इसे लेकर आपका स्टाइल स्टेटमेंट थोड़ा आगे ही रहेगा.  

3. नियॉन रंग का फैशन- 

नियॉन रंगों का इस्तेमाल करते कई सेलेब्स दिखे हैं. ये ट्रेडिशनल लुक को थोड़ा मॉर्डन टच देता है. अगर आप पूरा नियॉन नहीं पहनना चाहती हैं तो भी आप लहंगा या फिर चोली को नियॉन में इस्तेमाल कर सकती हैं. ये काफी यूनीक लुक देगा. कई तरह के फैब्रिक इसमें भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. आप सिल्क को भी नियॉन में ले सकती हैं. इसी के साथ, अगर पूरा नियॉन नहीं पहनना चाहती हैं तो सिर्फ नियॉन रंग की एम्ब्रॉइडरी वाला गेटअप ले सकती हैं.  

4. जैकेट का स्टाइल-

इन दिनों एक नया ट्रेंड धीरे-धीरे अपनी जगह बना रहा है वो है ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जैकेट पहनने का ट्रेंड. लहंगे के साथ जैकेट, सूट के साथ जैकेट, साड़ी के साथ जैकेट, शरारा के साथ जैकेट ये ट्रेंड आप भी अपना सकती हैं. चाहें तो नॉर्मल जैकेट पहनें या फिर कंट्रास्ट. साधारण से सूट पर आप हेवी एम्ब्रॉइडरी वाला जैकेट पहन कर शादी वाला फील ले सकती हैं. जयपुरी जैकेट भी इसमें खूब जचेंगे.  

5. लंबी चोली का फैशन- 

इसे कुर्ती के साथ ट्रेडिशनल लहंगा का फैशन समझ लीजिए या फिर जैकेट वाली साड़ी का फैशन समझ लीजिए या फिर ठंड से बचने का एक तरीका समझ लीजिए पर ये फैशन है कमाल का. इससे सबसे अच्छी बात ये होगी कि आपका पेट भी नहीं दिखेगा. इसे आप संगीत, मेहंदी, रिसेप्शन किसी भी फंक्शन में पहन सकती हैं.   आप अगर चाहें तो चोली को लंबा बनाने के लिए नेट के कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें कई रंग, कई तरह की एम्ब्रॉइडरी और कई तरह के डिजाइन चुने जा सकते हैं.

6. मल्टीकलर लहंगा लुक-

अब नॉर्मल लहंगा थोड़ा पुराना सा हो गया है. इसमें ट्रेडिशनल एम्ब्रॉइडरी के साथ-साथ आप फ्यूजन डिजाइन भी चुन सकती हैं. इस तरह अनारकली के साथ भी आप मल्टीकलर डिजाइन चुन सकती हैं. आपको ये काफी अच्छा लगेगा. मनीष मल्होत्रा, सत्य पौल, सब्यसारची जैसे डिजाइनर आदि भी इस तरह के फ्यूजन डिजाइन में आगे बढ़ रहे हैं. तो इन फैशन ट्रेंड्स को आप भी ट्राई करें और शादी में चार चांद लगाएं.

Web Title : THESE FASHION TRENDS ARE PERFECT FOR THE WEDDING SEASON

Post Tags: