स्वादिष्ट, मसालेदार और झटपट बनने वाली वेजिटेरियन रेसिपी पनीर भुर्जी

पनीर भुर्जी यह वेजिटेरियन व्यंजन है. स्वादिष्ट, मसालेदार और झटपट बनने वाली पनीर की सब्जी है. इसको बनाना एकदम आसान है.  

सामग्री 

100 ग्राम पनीर, 2 टमाटर, 1 प्याज (बारीक कटा हुआ), 2 हरी मिर्च, अदरक पिसा हुआ, 2 कली लहसुन, सूखे मसाले- जीरा, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, तलने के लिए तेल या घी, नमक स्वादानुसार.

विधि 

* सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें.

* तेल अथवा घी गर्म करके जीरा, प्याज, हरी मिर्च, अदरक व लहसुन डाल दें.

* गुलाबी होने तक भूनें, उसके बाद टमाटर डालकर उसका पानी सूखने तक चलाती रहें.

* सूखा मसाला डालकर हिलाएं.

* मसाले में पनीर डालकर हल्के हाथ से हिलाएं. अब आपकी पनीर भुर्जी तैयार है.  

Web Title : RECIPE INDIAN FOOD PANEER BHURJI

Post Tags: