LG के 5G स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक जारी, इसमें होगी डबल स्क्रीन

सियोल : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG Electronics) ने सोमवार को अपने दूसरे 5G फोन की झलक पेश खरते हुए एक वीडियो जारी की है, जिसमें अलग किए जा सकने वाले दो स्क्रीन्स हैं, जिसे अगले महीने लांच किया जाएगा. LG ने इस स्मार्टफोन को थिनक्यू वी 50 को लांच करने के चार महीने बाद 6 सितंबर को बर्लिन में आईएफए में लांच करने की योजना बनाई है. IFA 2019 यूरोप का सबसे बड़ा टेक शो है.  

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी ने 15 सेकेंड का वीडियो जारी किया है, जिसका शीर्षक ´ड्युअल द बेटर´ है. इसमें दो स्क्रीन का स्मार्टफोन दिखाया गया है. कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने कहा है कि नए फोन में ´फ्री स्टॉप हिंग´ टेक्नॉलजी का प्रयोग किया है, जो सेकेंड स्क्रीन को किसी भी स्थिति में रखने या लैपटॉप की तरह मोड़ने में सक्षम बनाता है.  

संभावना है कि नए 5G  फोन का नाम V60 होगा, जिसे सैमसंग के गैलेक्सी नोट से तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. सैमसंग का Galaxy Note 10 अगस्त में लांच हुआ और Galaxy Fold सितंबर में लांच किया जाएगा.

Web Title : FIRST LOOK OF LGS 5G SMARTPHONE RELEASED, IT WILL HAVE DOUBLE SCREEN

Post Tags: