नई दिल्ली: कोरोना वायरस (COVID-19) की चपेट में इस वक्त करीब 100 से अधिक देश आ चुके हैं. दुनिया की अर्थव्यवस्था को भी कोरोनावायरस की वजह से बड़ा नुकसान हो रहा है. कई एपल जैसी कई टेक कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ है. कई बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट रद्द हुए हैं. इसी बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने दुनियाभर के अपने सभी कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है. बता दें कि ट्विटर में करीब 5,000 लोग काम करते हैं.
ट्विटर ने अपने ब्लॉग में कहा है कि सभी कर्मचारी घर से काम करें. Twitter ने कहा है कि घर से काम करने के लिए कर्मचारियों को पैसे भी मिलेंगे और जरूरी सेटअप तैयार करने के लिए भी फंड जारी होंगे. इसके अलावा कर्मचारियों के माता-पिता को भी यदि कोई समस्या होती है तो कंपनी उसके लिए इंतजाम करेगी और आर्थिक भुगतान करेगी. ट्विटर ने कहा है कि सभी तरह के इंटरव्यू वर्चुअली होंगे यानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जरिए इंटरव्यू लिए जाएंगे. साथ ही चयनित कर्मचारियों को भी घर से काम करने की इजाजत होगी.
गौरतलब है कि कोरोनावायरस से सुरक्षा के मद्देनजर एपल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों ने अपने कई इवेंट रद्द किए हैं. हाल ही में एपल ने 31 मार्च को होने वाले अपने इवेंट को भी रद्द कर दिया है. इस इवेंट सबसे सस्ता आईफोन (iPhone SE) लॉन्च होने वाला था. वहीं गूगल और एपल ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी है.