Xiaomi Mi 10 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने लंबे समय से चर्चा में बनी एमआई 10 सीरीज (Xiaomi Mi 10 Series) की लॉन्चिंग तारीख का एलान किया है. कंपनी इस सीरीज के एमआई 10 (Mi 10) और एमआई 10 प्रो (Mi 10 Pro) स्मार्टफोन को 27 मार्च 2020 के दिन लॉन्च करेगी. आपको बता दें कि इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में पेश किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. वहीं, शाओमी ने इस सीरीज को सबसे पहले चीन में उतारा था. तो आइए जानते हैं एमआई 10 सीरीज की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से

कंपनी ने इस फोन को तीन रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल है. कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 40,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,299 (करीब 43,000 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,699 (करीब 47,000 रुपये) रखी है. वहीं, इस फोन की सेल 14 फरवरी से चीनी स्मार्टफोन बाजार में शुरू हो जाएगी.

शाओमी ने इस फोन को भी तीन रैम वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है, जिसमें पहला 8 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 12 जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 12 जीबी रैम +512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं. कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,999 (करीब 50,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 5,499 (करीब 55,000 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 5,999 (करीब 60,000 रुपये) रखी है. वहीं, इस फोन की सेल 18 फरवरी से शुरू हो जाएगी.

कंपनी ने इस फोन में 6. 67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस डिवाइस में डुअल-मोड 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 4,780 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट वायर और वायरलैस चार्जिंग फीचर से लैस है.

कंपनी ने इस फोन में 6. 67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है. वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद हैं. इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है.

Web Title : XIAOMI MI 10 SERIES TO BE LAUNCHED ON THIS DAY, KNOW PRICE AND SPECIFICATIONS

Post Tags: